दिबियापुर (डीवीएनए)। अपनी पॉकेट मनी गुल्लक तोड़कर मदद करने वाले योद्धाओं को बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत अनन्या त्रिपाठी (पुत्री) व अथर्व त्रिपाठी (पुत्र) डॉ० अभिनन्दन त्रिपाठी को अपर जिला अधिकारी रेखा एस० चैहान के द्वारा सम्मानित किया गया व प्रमाण पत्र दिया गया।
बीते 30 मार्च को दिबियापुर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक रहे डॉक्टर सुभाष त्रिपाठी के पुत्र डॉक्टर अभिनंदन त्रिपाठी के बच्चों ने अपनी जमा पूंजी अपर जिला अधिकारी रेखा एस चैहान औरैया को सौंप कर यह दर्शाया था कि देश में फैले संकट में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो।
बताते चलें कि दिबियापुर के वरिष्ठ चिकित्सक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने हमेशा समाज और देश की सेवा में अपना जीवन लगा दिया था। उन्ही की तरह से समाजसेवी डॉ अभिनंदन त्रिपाठी कार्य कर रहे हैं उनको देखते हुए व उनके परिवार की प्रेरणा से उनके दोनों बच्चों ने उनके द्वारा जमा की गई थोड़ी थोड़ी बुजुर्गों के माध्यम से इकट्ठा कि जिसको सोमवार को अपर जिला अधिकारी रेखा एस चैहान के कार्यालय में पहुंचकर उनको सौंपी थी । वहां पर मौजूद अपर जिलाधिकारी रेखा एस चैहान स्तब्ध रह गई थी इन छोटे-छोटे बच्चों की देश प्रेम की भावना को देखते हुए उन्होंने दोनों बच्चों को साधुवाद और धन्यवाद दिया और कहा कि समाज और देश ऐसे बच्चों से सीख लें जिससे समाज में बच्चों में अच्छे आचरण और गुरुओं का सम्मान तथा देश प्रेम जागृत बना रहे।
एडीएम ने बच्चों को आशीष देते हुए उनके माता पिता को धन्यवाद दिया और कहा कि इस संकट में बच्चों का योगदान बहुत ही अतुलनीय अविश्वसनीय है।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ