जालौन (डीवीएनए)। जिले मे एक युवक ने बीमारी से तंग आकर जिला अस्पताल में लगाई फासी जिससे उसकी हुई मौत.मृतक युवक की पहचान मनीष वर्मा के रूप में बताया गया।
फांसी की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया साथ ही पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर भेजो पोस्टमार्टम के लिए।।
अब सवाल यह उठता है कि जिस वक्त युवक ने अस्पताल परिसर के अंदर लगाई फांसी।उस वक्त अस्पताल के बाहर पहरा दे रहे लोग कहां नदारद थे।।
यह एक बड़ा विचारणीय विषय है कि अस्पताल और सरकारी भवनों के अंदर लोग कैसे लगा लेते हैं फांसी कहां रहते हैं सरकारी भवनों के पहरेदार।
वहराल परिजनो की माने तो उनका कहना है कि मृतक मनीष कई दिनों से बीमार था और जिला अस्पताल में उपचार करा रहा था ।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ