आगरा। डीवीएनए
सामाजिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक इस सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी पहल ‘बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन’ के सदस्यों के सहयोग से ठंड में राहत पहुंचा रही है। बुजुर्ग महिलाओं व बच्चो को पचकुइयाँ चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया एवं शीतला पेट्रोल पम्प शाहगंज में उनके पास झोपड़पट्टी में जाकर गर्म कपड़े दिए गए।
गर्म वस्त्र पाकर बच्चों, बड़ों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। संस्था की अध्यक्ष ऋचा वार्ष्णेय ने बताया कि समाज में अमीर-गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है, कि उसे भरने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा। ऐसे वक्त में जब कोरोना संकट काल में गरीब मजदुर लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, तो उन्हें सर्दी से बचाने के लिए संस्था द्वारा वस्त्र वितरण करने पहल की है।
सचिव मोनिका दौनेरिया ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस ठंड में बिना कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में उन लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए संस्था ने इस वर्ष एक लाख लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत आज से की गई है। जो भी गर्म कपड़े, कंबल, स्वेटर, साल का सहयोग कर सकते हैं, वह संस्था के कार्यालय में जमा करा सकते है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, सचिव मोनिका दौनेरिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, भव्या वार्ष्णेय, श्वेता अरोरा, लक्ष्मी शर्मा, बबीता अग्रवाल, लक्ष्मी तिवारी, भारती शर्मा, रागिनी गुप्ता, पुष्कर वार्ष्णेय, अंशुल दौनेरिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ