ओरैया। (डीवीएनए) बाबरपुर फफूंद मार्ग पर भर्रापुर मोड़ के पास में तेज रफ्तार ऑटो ने मोपेड में जबरदस्त टक्कर मार दी।
जिससे मोपेड सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।जहाँ उनका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि जनपद इटावा के भर्थना थाना क्षेत्र के गांव समसपुरा निवासी महेश चन्द्र,रूप राम,अजब सिंह अपनी मुपेट बाइक से फफूंद थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर बैनी में रिश्तेदारी में आये हुये थे। मंगलवार की दोपहर को तीनों लोग मोपेड से वापस घर जा रहे थे।
जैसे ही वह बाबरपुर मार्ग पर स्थित भर्रापुर मोड़ के पास में पहुंचे तभी बाबरपुर की तरफ से आ रहे तेजरफ्तार ऑटो ने मोपेड में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर भाग गया । घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों घायलों को दिबियापुर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ऑटो व मोपेड (बिक्की) को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।
संवाद:- अरुण वाजपेयी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ