फर्रुखाबाद। डीवीएनए
जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव अखमेलपुर के मजरा गढ़िया के दबंग ने सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीदी सब्जी के पैसे मांगने पर दबंग ने सब्जी विक्रेता की लात, घूसों व डंडों से की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से सब्जी विक्रेता घायल हो गया। उसे सीएचसी कमालगंज में भर्ती कराया गया।
घायल सब्जी विक्रेता की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी कमालगंज से जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद रेफर किया गया।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ