मुरादाबाद। डीवीएनए
17 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई दो युवकों की मौत के मामले में कार चालक के विरुद्ध के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम कल्यान पुर निवासी लोचन सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने रविवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 26 नवम्बर की रात 8 बजे उसका 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार अपने दोस्त संजीव कुमार (20) के साथ पड़ोस के गांव शिवलाल पुर निवासी दलपत की बारात से दहेज़ में मिली बाइक से घर वापस लौट रहे थे।
तभी ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग पर ग्रीनव्यू रिसोर्ट के पास कार संख्या यू पी 21 ए यू 9162 के चालक ने तेज़ी व लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना के बाद कार चालक कार को मौक़े से लेकर फरार हो गया था कुछ लोगों द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन वह हाथ नही लगा था।
मौके पर पंहुची पुलिस दोनों घायलों को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पंहुची जंहा चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ