सम्भल (डीवीएनए)। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश की बैठक में अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाने वाली परीक्षा निदेशक मीनाक्षी को आज कर्त्तव्यनिष्ठ और सावित्री बाई फुले सम्मान से सम्मानित किया गया।
समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि नगर के हल्लू सराय निवासी मीनाक्षी ने 12 वर्ष पहले समिति की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण लगन और मेहनत के साथ निभाई। जिसके कारण परीक्षा सचिव समेत समिति के अनेकों महत्त्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य किया। अब शादी के बाद भी प्रदेश परीक्षा निदेशक के पद पर कार्य कर रही है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, महासचिव कुसुम, महाप्रबंधक रूबी, उपाध्यक्ष नाहिद रजा, संरक्षक डॉ0 एएच रजा,उपनिदेशक डॉ0 जिकरूल हक, डॉ0 रशिक अनवर, सचिव डॉ0 नायरा जोहर व जिलाध्यक्ष चिंकी दिवाकर ने संयुक्त रूप से परीक्षा निदेशक मीनाक्षी को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, ज्ञान दर्पण स्मारिका देकर तथा शाॅल उड़ाकर कर्त्तव्यनिष्ठ और सावित्री बाई फूले सम्मान से सम्मानित किया।
समिति की उपाध्यक्ष नाहिद रजा ने कहा परीक्षा निदेशक मीनाक्षी ने समिति में रहकर जो श्रेष्ठ कार्य करके अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है उसे भूलाया नही जा सकता है, इनके द्वारा किए गए कार्यों से समिति को एक नई दिशा दिशा मिली है इससे समिति के अन्य सदस्यों को प्ररेणा लेनी चाहिए।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ