महाराजगंज (डीवीएनए)। कोविड-19 केवटीकाकरण की तैयारी स्वास्थ विभाग ने शुरू कर दी है, शासन से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक टीकाकरण केंद्र के लिए तीन कमरों की जरूरत होगी इसके लिए स्थलों के चयन की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
कोरोना बचाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर आईए अंसारी ने बताया कि शासन से मिले दिशानिर्देश के मुताबिक जिन स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा वहां 3 कमरा होना जरूरी है, एक कमरे को प्रतिक्षालय बनाया जाएगा जिसमें लोगों को शारीरिक दूरी बनाकर बैठाया जाएगा, इस कमरे में हाथ धोने की व्यवस्था भी होगी, दूसरे कमरे में टीका लगेगा, जबकि तीसरे कमरे में टीका लगे व्यक्तियों को रखा जाएगा, टीका लगे व्यक्तियों को आधे घंटे तक रखा जाएगा, उसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण की तैयारी जोरों पर है, टीके के भंडारण एवं कोल्ड चैन के लिए स्वास्थ विभाग प्रतिदिन समीक्षा कर रहा है, टीक भंडारण के सभी 14 पॉइंट पर सभी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के शुरुआती दौर में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा, इसके बाद सभी सरकारी व निजी अस्पतालों पर तैनात कर्मियों का, इसके लिये ब्योरा एकत्र किया जा रहा है, यह काम अंतिम चरण में है, सूचीबद्ध कर्मियों का नाम, मोबाइल नंबर कोविड पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि टीकाकरण शुरू होते ही स्वास्थ्य कर्मियों को SMS के जरिए सूचना मिल सके की कब और कहां जा कर टीका लगवाना है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिए शहरों में भवन आसानी से मिल सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, इसे देखते हुए पंचायत भवन, विद्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों को केंद्र बनाया जा सकता है, अभी स्थलों का चयन किया जा रहा है।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ