आगरा (डीवीएनए)। मासूमो को अपहरण कर ले जा रहे है शातिरो को सैया पुलिस ने दबोच लिया, ये शातिर ताजगंज से मासूमो को अपहरण कर राजस्थान ले जा रहे थे कि चेकिंग के दौरान मासूमो को पुलिस ने आगरा के थाना सैया क्षेत्र के सैया टोल पर के पास बस से बरामद किया।
बताया जाता है कि आगरा से झांसी जाने बाली बस से करीब 5 बजे मुगल पुलिया फतेहबाद रोड ताजगंज से इन मासूमों का अपहरण हुआ था मां की सूचना पर आगरा पुलिस हुई हाई अलर्ट हुयी।
इस घटना को मासूमो के पिता के दोस्त ने अंजाम दिया था, मासूम यस 2 वर्ष और खुशी 3 बर्ष को पुलिस ने बरामद कर परिवारीजनों की सूचना दे दी है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ