आगरा (डीवीएनए)।अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मु. मुश्ताक़ के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा और आगरा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं वारंटी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी चौकी जीआरपी दनकौर उ0नि0 प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्धारा गुरुवार बको 20 वर्ष से लापता वारंटी मुन्ना उर्फ सलाहुद्दीन पुत्र साबिर निवासी मकान नंबर 44,गली नंबर 1,जी ब्लॉक,थाना कालिंदी कुंज, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है ।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 प्रहलाद सिंह चौकी प्रभारी चौकी जीआरपी दनकौर थाना जीआरपी अलीगढ जं0 ,कां0 रवीश कुमार – चौकी जीआरपी दनकौर थाना जीआरपी अलीगढ जं0,कां0 माहुल कुमार – चौकी जीआरपी दनकौर थाना जीआरपी अलीगढ जंक्शन शामिल रहे।संवाद दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ