मुरादाबाद। डीवीएनए
तीन दिनों से आ रहे कोहरे से बढ़ी ठंड में बारिश ने बढ़ोतरी कर दी और तापमान और नीचे चला गया जिससे लोग घरों में कैद होने पर मज़बूर हो गए।
पिछले तीन दिनों से आ रहे कोहरे ने ठंड को काफी हद तक बढ़ा दिया था लेकिन शनिवार को हुई बारिश से तापमान में और अधिक गिरावट आ गई। बारिश के कारण जंहा एक ओर अचानक मौसम ठंडा हो गया वंही बारिश होने के कारण लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ा।
नगर में शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ में जंहा लोगों को पैर रखने की जगह भी नही मिलती बारिश के कारण सुनसान रही। इसी तरह नगर के अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे तिकोनिया बस स्टैंड, बाबू रामपाल द्वार, जसपुर बस स्टैंड, व मुख्यबाज़ार आदि में सन्नाटा पसरा रहा।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ