भाजपा विधायक को ट्रैक सूट में देखकर बिफरे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूछा- सुबह से नहाए-धोए नहीं हो क्या?
बाराबंकी। डीवीएनए
बाराबंकी जिले में आज भाजपा नेताओं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनके प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे और आते ही अपनी ही पार्टी के विधायक को लताड़ लगा दी। दरअसल आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी जिले के अपने पुराने साथी के देहान्त के बाद उनके परिवार को ढांढस दिलाने पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर जिले के सांसद से लेकर विधायक मौजूद थे।
भाजपा अध्यक्ष अपनी गाड़ी से उतरे ही थे कि उनकी अगवानी के लिए बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत और रामनगर विधानसभा से विधायक शरद कुमार अवस्थी बढ़े।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहले तो खुश होकर सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अभिवादन स्वीकार किया लेकिन जैसे ही उनकी नजर विधायक शरद अवस्थी पर पड़ी तो उनकी भृकुटि तन गईं।
उन्होंने विधायक जी को ऊपर से नीचे तक देखा। विधायक जी भी एकदम हीरो की तरह ट्रैक सूट पहनकर ही पहुंच गए थे। विधायक की ये वेशभूषा देखकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष काफी नाराज हुए और सबके सामने ही उनसे पूछ लिया कि सुबह से अभी तक नहाए-धोए नहीं हो क्या।
प्रदेश अध्यक्ष का इतना कहना कि मानो सभी के चेहरे के रंग उड़ गए और मौके पर सन्नाटा पसर गया। विधायक जी का भी मुंह एकदम धुआं हो गया और वो किसी तरह मुस्कुराकर अपनी इज्जत बचाने लगे।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ