गाजियाबाद। डीवीएनए
मोदीनगर के ऐतिहासिक बेगमाबाद गांव के अन्नदाता नगर पालिका मोदीनगर की उदासीनता की वजह से भुखमरी की कगार पर हैं।
मोदीनगर नगर पालिका ने दर्जनभर किसानों को बेरोजगार कर उनकी जमीनों को बंजर बना दिया है। बेगमाबाद के गांव के दर्जनों किसानों की भूमि पर नगर पालिका मोदीनगर ने अवैध तरीके से कूड़ा डाल कर उनकी भूमि को डंपिंग ग्राउंड बना दिया है।
हद तो इस बात की है की 1983 में उनकी भूमि पर नगर पालिका द्वारा नालों का कुछ पानी छोड़ दिया था जिसे उस समय किसानों ने गंभीरता से नहीं लिया और जब आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं तो नगर पालिका मोदीनगर आज किसानों को गंभीरता से नहीं ले रही है।
किसानों की लगभग 400 बीघा जमीन पर तालाब बन चुका है जिसकी वजह से उनकी भूमि कृषि योग्य नहीं रही है और बेगमाबाद के अन्नदाता भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं यहां के किसानों के पास भूमि तो है लेकिन वह उसमें खेती नहीं कर सकते।
क्योंकि उनकी भूमि पर शहर से निकलने वाला कूड़ा और शहर के सारे बड़े नालो ने उनकी भूमि को तालाब बना कर रख दिया है वह अपनी शिकायतें लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के पास डीएम एसडीएम के पास समाधान दिवस में और ना जाने कहां-कहां अपनी गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है लेकिन आज भी उन बूढ़े किसानों की आंखों में उम्मीद की एक किरण अभी भी बाकी है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ