आगरा। (डीवीएनए) नगर निगम वर्तमान बोर्ड के कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर आगरा के मेयर नवीन जैन जी का आवास विकास कॉलोनी में क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन ने महिलाओं के साथ स्वागत किया।
वृद्धा शारदा जैन ने महापौर को तिलक कर शाल उड़ाया । महापौर ने वृद्ध महिला शारदा जैन के चरण छू कर आर्शीवाद लिया। अन्य महिलाओं ने मेयर को बुके, माला व उपहार देकर सम्मानित किया और आगरा के संर्वागीण विकास के लिए उनको धन्यवाद दिया।
इस दौरान इस दौरान स्नेह गुप्ता, कविता शर्मा, रचना शर्मा, निधि, सुषमा जैन, मनीष जैन, निष्कर्ष जैन, रितिक पवन चौधरी, मुकेश शर्मा, रिंकी चौधरी आदि मौजूद रहे।
संवाद :- दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ