मुरादाबाद। डीवीएनए
ठाकुरद्वारा में विधवा महिला की भूमि व मकान पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई है।
नगर के मोहल्ला जमना वाला निवासी एक महिला ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि उसके पति की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है और उसके पति की भूमि उसके तीन नाबालिग बच्चों के नाम खतौनी में दर्ज हो चुकी है। वर्तमान में उक्त भूमि का संरक्षक जिला जज को बनाया गया है लेकिन उसके परिजन अवैध रूप से उसकी भूमि में फसल बोते चले आ रहे हैं और उसके मकान पर भी उक्त लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है जबकि उस मकान का हाउस टैक्स भी उसके नाम है।पीड़िता का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे व उसके बच्चों को घर से निकाल दिया है और वह सड़क पर आ गयी है। पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी से उसकी भूमि व मकान वापस दिलाये जाने की गुहार लगायी है।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ