कानपुर,( डीवीएनए),उत्तर प्रदेश के कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएससी) के स्नातक( कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों हेतु ग्रामीण-कृषि कार्य अनुभव (रावे)में जाने से पूर्व छ: दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्ररम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉक्टर डीआर सिंह ने कहा कि आईसीएआर ने विद्यार्थियों को खेती और किसान से जोड़ने के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव रावे कार्यक्रम बनाया है.जो पूर्व वर्षों में भी छात्र करते रहे उन्होंने कहा कि यह इंटर्नशिप के समान इस प्रोग्राम में छात्रों को ग्रामीण विकास कार्य अनुभव, इन प्लांट ट्रेनिंग, एक्सपीरियंशियल लर्निंग ट्रेनिंग एवं प्रोजेक्ट निर्माण की गतिविधियों में शामिल होना है.कुलपति ने छात्रों से कहा कि वह गांव में खेती किसान के साथ रहकर उनकी फीडबैक को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को दें तथा विश्वविद्यालय की नवीनतम कृषि तकनीकी यों को कृषकों को हस्तांतरित करें.जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित की जा सके.
इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धर्मराज सिंह ने छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान प्रयोग होने वाली बुकलेट को भी वितरित कराया.इस अवसर पर डॉ ए.के सिंह, डॉ राम जी गुप्ता, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ