मुरादाबाद। डीवीएनए
जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्र के गाँव बुढानपुर अलीगंज के समीप अलीगंज दलपतपुर मार्ग पर सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर घायल हुई नीलगाय की तड़प तड़प कर मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत से अचानक निकल कर आई नीलगाय अलीगंज दलपतपुर मार्ग पर रोड को पार करते समय अचानक किसी वाहन की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
मौजूद राहगीरों ने बताया कि सुबह से ही यह दर्द से तड़प रही थी और शाम करीब चार बजे इसकी मौत हो गई।
उन्होने बताया कि घायल नीलगाय को अगर समय पर इलाज मिल जाता तो शायद इसकी जान बच जाती।
संवाद मोहम्मद अली
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ