लखनऊ। डीवीएनए
मंगलवार को भारत बंद का समर्थन करने वाले दलों के नेताओं के द्वार पर पुलिस पहुंच गई व उन्हें घर मे ही नजरबंद कर दिया गया। कुछ को नजरबंद किया गया तथा कुछ को हिरासत में लेकर कार्यवाही की तैयारी की गई। कांग्रेस, समाजवादी समेत कई दल किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे थे।
केंद्र सरकार की किसान विरोदी नीति के खिलाफ किया गया भारत बंद के ऐलान को सफल बनाने में राजनैतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी। कहीं ज्ञापन को कहीं विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने में लगा रहा। विपक्षी दल के नेताओं को पुलिस ने नज़रबन्द भी कर दिया। किसी तरह खुद को प्रशासन के नज़रों से बचकर बन्द के समर्थन में मजबूत करते नज़र आये।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ