वाराणसी। डीवीएनए
बनारस में टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही कोरोना से निजात के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू होगई हैं। वैक्सीन को रखनेके लिए जिले में कई जगहों पर कोल्ड चेन तैयार किया जा रहा है। सबसेपहलेजिले केस्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है।
पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना अपना पांव पसारने लगा है। एक बार फिर जिले में रोजाना 100 के आसपास मरीज मिलने लगे हैं वहीं औसतन दो मरीजों की कोरोना से रोज मौत हो रही है। एक बार फिर से लेवल वन के अस्पतालों को प्रशासन एक्टिव कर रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से जांच में भी तेजी की जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि फरवरी मार्च तक बनारस में भी टीकाकरण की शुरूआत हो जाएगी।
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ