औरैया। डीवीएनए
जिला पंचायत इंटर कॉलेज में तैनात बाबू बिजय कुमार को प्रिंसिपल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कमरे में बंद कर मारपीटकर जिंदा जला दिया। घटना कल रात्रि की बताई जा रही है। विजय कुमार पूर्व विधायक मदन गौतम के होटल के पास गंभीर अवस्था में पड़े मिले।
गम्भीर हालात में उन्हें इटावा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनपद औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र कस्बा मुरादगंज के जिला पंचायत इंटर कॉलेज की घटना है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि बृजेश कुमार जोकि नशा का आदि करता है, ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर झूठा फंसाकर दबाव बनाना चाहता है।
इधर कालेज के चपरासी ने बताया कि बृजेन्द्र कुमार चरस, स्मैक, शराब आदि का नशेड़ी है। शुक्रवार को उसने मेरा झोला जिसमें बैंक पासबुक, चेक बुक तथा जरूरी दस्तावेज थे उन्हें चुरा लिये थे।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ