आगरा। डीवीएनए
आत्महत्या की कोशिश करते किसान का वीडियो वायरल हो रहा है। खुद को इंटों से कुचलते और करंट लगाते किसान का वीडियो वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि किसान का अपने छोटे भाई से है लेन-देन का विवाद चल रहा है। आत्महत्या की कोशिश करते किसान की छोटे भाई ने वीडियो बनाई है।
पुलिस ने 307 जैसी गंभीर धाराओं में द्वितीय पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव बास बोडिया का मामला है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ