वाराणसी। डीवीएनए
शेरे बलिया चित्तू पांडेय स्मारक समिति के तत्वधान में स्व.चित्तू पांडेय जी की 74 वी पुण्यतिथि बलिया जिला मुख्यालय पर मनाई गई मूर्ति स्थल पर मनाया गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र मिश्रा ने किया इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर रामविचार पांडेय व संचालक विनय पांडेय पुत्र चिंटू पांडे रहे.
सिद्धांत अली सभा में मुख्य अतिथि डॉक्टर रामविचार पांडे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की सन 1942 की लड़ाई की अगुवाई चित्तू पांडेय ने की और पूरा जनपद इस आंदोलन में कूद गया और 14 दिनों तक चित्तू पांडे बलिया जिले के शासनादेश के रूप में कार्य किए उसके बाद अंग्रेजी सेना ने पुनः बलिया कब्जा कर लिया.
सभा के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना दीना भाई महात्मा गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग उपाध्याय, उमाशंकर पाठक ,शिव प्रताप ओझा, सच्चिदानंद तिवारी, रामजी गुप्ता, अबबुल फैज, शुक्ला, रामाशंकर तिवारी ,संतोष कुमार गुप्ता, डॉक्टर राजेश्वर सिंह मौजूद रहे।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ