नई दिल्ली। डीवीएनए

शनिवार को सरकार और किसानों के बीच हुई पांचवें दौर की बैठक की बेनतिजा रही। अब आठ दिसंबर को भारत बंद होगा और 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी।
सरकार किसानों को यह बात समझाने का प्रयास कर रही है कि नये कृषि कानून से किसानों की एमएसपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पर किसान इस कानून को वापस लिये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन के कारण दिल्ली में यातायात पर असर पड़ा है।
More Stories
वर्ष 2025 तक सड़क हादसों में मौतों को 50 प्रतिशत तक करेंगे कम: नितिन गडकरी
RK सिन्हा की संस्था ‘अवसर ट्रस्ट’ बिहार बोर्ड टॉपर संदीप को देगी निशुल्क IIT की कोचिंग
सैंड आर्ट के द्वारा अशोक ने नक्सली हमले में शहीद हुए वीरजवानों को किया सलाम