पटना। डीवीएनए
तमंचे के बल पर चार महिला डांसरों से रेप की कोशिश की गई। पुलिस ने फतुहा उपप्रमुख समेत पांच युवकों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

मामला बिहार की राजधानी पटना का है। खबरों के अनुसार एक कार्यक्रम के दौरान चार नर्तकियों को बुक करा कुछ युवक गौरीचक थाने के चकबिहारी गांव में ले आये। नर्तकियों के पहुंचने के बाद युवक सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये।
आरोप है कि सुनसान जगह पर ले जाने के बाद नर्तकियों को पिस्तौल के बल पर जबर्दस्ती डांस करने का दबाव दिया जाने लगा। नर्तकियों ने नृत्य करने से मना करने पर सभी युवक आक्रोशित हो गये।
बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में उनके भय से नर्तकियों ने नृत्य करना शुरू कर दिया। आरोप के रेप करने की कोशिश की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों को पकड़ लिया।
More Stories
वर्ष 2025 तक सड़क हादसों में मौतों को 50 प्रतिशत तक करेंगे कम: नितिन गडकरी
RK सिन्हा की संस्था ‘अवसर ट्रस्ट’ बिहार बोर्ड टॉपर संदीप को देगी निशुल्क IIT की कोचिंग
सैंड आर्ट के द्वारा अशोक ने नक्सली हमले में शहीद हुए वीरजवानों को किया सलाम