बलिया। डीवीएनए
नवागत पुलिस कप्तान विपिन टाडा को बदमाशो चाकू की नोक से सरेआम सलाम किया। पदभार ग्रहण करने पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से कुछ पल पहले ही बीच शहर में मामूली बाइक टक्कर पर भरे बाजार में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू से लहू लुहान कर दिया।
लोग देखते रहे और बदमाश मोटर साइकिल से भाग निकले। बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के जापलिंग गंज पुलिस चौकी अंतर्गत शीश महल सिनेमा घर के पास की घटना। बलिया की पुलिस अब जांच में जुटी है।
संवाद राकेश पाण्डेय
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ