आगरा। डीवीएनए
आस्ताना ए हज़रत शेख सलीम चिश्ती में ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया रहमतुल्ला अलेह (दिल्ली) के 717 वाँ उर्स मुबारक के मौके पर हज़रत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में क़ुल शरीफ की रस्म का एहतमाम किया गया।
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे पीरज़ादा सैफ मियां चिश्ती की ओर से अक़ीदतमनदो के साथ चादर पोशी और गुलपोशी कर मुल्क में अमन चैन और कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई।
फातिहा ख्वानी शिजरा ख्वानी के बाद लंगर तक्सीम किया गया शाही कव्वालो ने निजामुद्दीन औलिया की शान में सूफी रंग पड़ा।
सैफ मियां चिश्ती ने बताया कि आस्ताना ए हज़रत शेख सलीम चिश्ती मे जश्न निज़ाम मनाया जाता है इस बार फतेहपुर सीकरी मे करोना वायरस के चलते सिर्फ चंद लोगो की मौजूदगी मे रस्म अदायगी की गयी,शारीरिक दूरी का पालन किया गया।
संवाद दानिश उमरी
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ