मुरादाबाद। डीवीएनए
कैंसर के इलाज के लिए पैसा लेकर घर से गया ग्रामीण तीन साल बाद भी घर नही लौटा। साथ मे गए व्यक्ति ने महिला को चार लाख देने का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में पैसा देने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर घोघर निवासी माया देवी पत्नी स्व राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है कि तीन साल पहले गांव का ही एक व्यक्ति उसके पति को कैंसर के इलाज के लिए अपने साथ मुंबई लेकर गया था।
महिला का कहना है कि उसका पति अपने साथ कुछ रुपये भी लेकर गया था लेकिन उसका पति वापस नहीं आया। तब उक्त लोगों ने तय किया था कि जब उसकी पुत्री की शादी होगी तो वह उसे चार लाख रुपये देंगे। पीड़ित महिला का आरोप है कि अब जब वह अपनी पुत्री की शादी के लिए उक्त लोगों से पैसे मांग रही है तो वह न केवल पैसा देने से इंकार कर रहे हैं बल्कि उसे धमकी भी दे रहे हैं। महिला का ये भी आरोप है कि उक्त लोगो ने उसके पति की हत्या की है। पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उक्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगायी है।
संवाद यामीन विकट
More Stories
पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन
ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी क्या है, जानिए टॉपर डॉ. आंचल मेहरा से
दो मई को बन रही सरकार, निष्पक्ष होकर कार्य करें अफसर: योगी आदित्यनाथ