RK सिन्हा ने झारखंड सरकार से की बिहार के मंत्री नितिन नवीन पर हुए हमले की जांचकर अविलंब दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग
Fri, 10 Jun 2022

पटना। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने राँची में जुम्मे के नमाज के बाद उपद्रवियों द्वारा बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी पर हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
जिस प्रकार से यह घटना घटी है और पथ निर्माण मॅंत्री नितीन नवीन जी के स्वयॅं का बयान मैंनें कुछ चैनेलों पर देखा है , उससे तो यही लगता है कि यह कातिलाना हमला सुनियोजित था! यह अत्यॅंत ही दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है!
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार के किसी मंत्री के वाहन को घेर कर हमला किया जाए यह अत्यंत ही गंभीर बिषय है इसलिए झारखड सरकार तत्काल दोषियों को चिन्हित कर उनपर कड़ी करवाई करे।