CM चौहान ने आचार्य महामण्लेश्वर जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज से सपत्नीक प्राप्त किया आशीर्वाद
Tue, 3 May 2022

भोपाल : मुख्यमंत्री चौहान ने परमपूज्य आचार्य महामण्लेश्वर जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज के मुख्यमंत्री निवास आगमन पर उनकी अगवानी की। अक्षय तृतीया पर निवास पधारे जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज से मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री चौहान ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सपत्नीक माँ लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के अक्षय सुख, अक्षय समृद्धि, अक्षय कल्याण और अक्षय वैभव की कामना की।